Movie prime

कमिश्नरेट वाराणसी के अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, प्रभारी डीसीपी क्राइम का भी चार्ज होल्ड करेंगे आईपीएस सरवणन टी

Ad

 
Police commissioner Varanasi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार को डीसीपी क्राइम के कार्यों से मुक्त कर दिया है। अब वह डीसीपी वरुणा/लाइन और मुख्यालय के कार्यों का निर्वहन करेंगे। वहीं, एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. के पास प्रभारी पुलिस उपायुक्त अपराध का चार्ज रहेगा।

Ad

life line hospital
वहीं, एसीपी दशाश्वमेध धनंजय मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर उनकी एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी को भेजा गया है। वह एसीपी दशाश्वमेध का चार्ज होल्ड करेंगे। विजय प्रताप सिंह को एसीपी सारनाथ बनाया गया है, उनके पास एसीपी सारनाथ के अलावा आंकिक और साइबर अपराध का चार्ज रहेगा।
Ad
 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मुख्यालय, महिला अपराध, जन सुनवाई, जल पुलिस और पर्यटक पुलिस के पर्यवेक्षण का कार्य देख रहे शुभम कुमार सिंह के पास अब एसीपी मुख्यालय/अपराध/एएचटीयू/ महिला अपराध/जनसुनवाई/जल पुलिस व पर्यटक पुलिस का पर्यवेक्षण का चार्ज रहेगा।
Navneeta
Ad

Ad