 
                                चंदौली के युवक की वाराणसी में सड़क हादसे में मौत…
 
                                                        
                                                     May 2, 2024, 14:45 IST
                                                    
                                                
                                             
                                                
                                                
                                                    WhatsApp
                                                        Group
                                                
                                                
                                                     Join Now
                                                
                                            
                                            
वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल पर ट्रक की चपेट में आने से बुधवार देर रात बाइक सवार की मौत हो गयी. वह पत्नी की दवा लेने वाराणसी आया था. वाराणसी पुलिस ने डेडबॉडी को पीएम के लिए भिजवाया.
प्रियांशु गुप्ता (30) अलीनगर थाना क्षेत्र के परशुरामपुर चंदौली का निवासी था. पड़ोसी सूरज पासवान की बाइक लेकर पत्नी की दवा लेने वाराणसी आया था. बुधवार की रात विश्वसुंदरी पुल पर लौटते समय ट्रक की चपेट में आ गया, उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ट्रामा सेंटर भेजा। लेकिन उसकी जान जा चुकी थी. ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी. वहीं घटना के बाद पुल पर ट्रैफिक जाम हो गया. पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद यातायात को सामान्य करवाया.





