Chaitra Navratri : वाराणसी से विंध्याचल धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए योगी सरकार चला रही 70 बसें, अब हर घंटे मिलेगी 1 बस




वाराणसी। शक्ति उपासना के पावन पर्व नवरात्रि के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए परिवहन सुविधाओं को बढ़ा रही है। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने वाराणसी परिक्षेत्र से विंध्याचल धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 49 अतिरिक्त बसें संचालित कर रही है।

नवरात्रि के दौरान माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु विंध्याचल धाम पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए योगी सरकार ने आम दिनों में चलने वाली 21 बसों की संख्या बढ़ाकर 70 कर दी है।
यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं का प्रबंध

वाराणसी क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय ने जानकारी दी कि इस विशेष बस सेवा के तहत विभिन्न डिपो से विंध्याचल के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। इन बसों का संचालन यात्रियों की सुविधा और आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा।
डिपो और रूटवार बसों का संचालन

प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न डिपो से संचालित बसों का विवरण इस प्रकार है:
क्रमांक डिपो मार्ग का नाम सामान्य बसें अतिरिक्त बसें
1 कैंट वाराणसी – विंध्याचल 00 10
2 काशी वाराणसी – विंध्याचल 00 10
3 चंदौली वाराणसी – विंध्याचल 02 08
4 ग्रामीण वाराणसी – विंध्याचल 12 00
5 जौनपुर जौनपुर – विंध्याचल 02 20
6 गाजीपुर गाजीपुर – विंध्याचल 00 06
7 सोनभद्र सोनभद्र – विंध्याचल 02 10
8 विंध्याचल विंध्यनगर – विंध्याचल 03 06
श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता
योगी सरकार लगातार सभी प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के दौरान यातायात को सरल एवं सुगम बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएँ कर रही है। विंध्याचल धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से विशेष बस सेवा के अलावा अन्य

