
वाराणसी में मुठभेड़: टांग में गोली लगने से घायल चेन स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक फरार
एसओजी और रोहनिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस और कार बरामद

Updated: Oct 18, 2025, 01:03 IST

WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट वाराणसी की पुलिस ने चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में टांग में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। बदमाशों से यह मुठभेड़ शुक्रवार देर रात भदवर (रोहनिया) में एसओजी और रोहनिया पुलिस से हुई।

पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों की पहचान महेश और संदीप के रूप में हुई है। दोनों उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के दुधली गांव के रहने वाले हैं। घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह और एसओजी प्रभारी गौरव सिंह को सूचना मिली थी कि 13 अक्तूबर को रोहनिया क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटना में शामिल बदमाश कार से हाईवे के रास्ते भागने की फिराक में हैं।




सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भदवर क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान जब संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया तो उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी।

मुठभेड़ के दौरान एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें क्षेत्र में सघन जांच अभियान चला रही है।

पुलिस ने मौके से .315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस और लूट में प्रयुक्त कार बरामद की है।
डीसीपी वरुणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों पर कई जनपदों में लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क और वाराणसी में मौजूद अन्य साथियों की तलाश कर रही है।


