कल आएंगे सेंट्रल और बनारस बार चुनाव के नतीजे, तैयारी पूरी
गहमागहमी के बीच शुक्रवार और शनिवार को हुआ मतदान
वरिष्ठ समिति की देखरेख में सम्पन्न कराया जा रहा चुनाव
वाराणसी, भदैनी मिरर। अधिवक्ताओं के पूर्वांचल के सबसे बड़े संगठन सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदधिकारियों के चुनाव के लिए मतदान शनिवार को गहमागहमी के बीच हुआ। रविवार को मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जायेगी। बनारस बार एसोसिएशन चुनाव के लिए एक दिन पहले मतदान हो चुका है। सेंट्रल बार के साथ बनारस बार के भी चुनाव नतीजे सामने आएंगे। सेंट्रल बार चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री समेत 20 पदों पर कड़ा मुकाबला है।



इस चुनाव को लेकर वकीलों में खासा उत्साह रहा। अध्यक्ष, महामंत्री समेत कुल 20 पदों के लिए 77 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार को बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चले मतदान में कुल 76.86 प्रतिशत मत पड़े। अब रविवार की सुबह 8 बजे से बनारस बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन की मतगणना होगी। चुनाव प्रक्रिया वरिष्ठ समिति की देखरेख में सम्पन्न हो रही है। सेंट्रल बार चुनाव की वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष राधेलाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम की देखरेख में लगी रही।

समिति के सदस्य विजय शंकर रस्तोगी, अशोक कुमार सिंह ‘प्रिंस’, मोहन यादव, महफूज आलम, संतोष कुमार सिंह सहित सेंट्रल बार के अध्यक्ष मंगलेश दूबे और महामंत्री राजेश गुप्ता सहयोगी की भूमिका में हैं। इसके अलावा बनारस बार की वरिष्ठ समिति के अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा के साथ सदस्य सुरेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक, तारकनाथ गांगुली, अमरेश मिश्र, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय बरनवाल, कमलेश यादव, अमित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता चुनाव में सक्रिया सहायोग कर रहे हैं।

