वाराणसी वाणिज्य कर का अमीन घूस लेते गिरफ्तार, कैंट थाने में केस दर्ज




वाराणसी,भदैनी मिरर। एंटी करप्शन टीम वाराणसी ने घूस लेते हुए वाणिज्य कर विभाग सेक्टर नंबर 8 के अमीन सिकंदर कुमार सोनकर को गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से विभाग में घूसखोरों के बीच हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार सुदामापुर (महमूरगंज) निवासी हिमांशु राय ने वाणिज्य कर विभाग सेक्टर नंबर 8 के अमीन सिकंदर कुमार सोनकर की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की. बताया कि सिकंदर कुमार सोनकर फ्रीज खाते को चालू करवाने के लिए ₹10 हजार रुपए की मांग कर रहा है. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई. सिकंदर ने पैसे लेने के लिए हिमांशु को मंगलवार को बुलाया.


जैसे ही हेयर ब्यूटी स्टूडियो के पास हथुआ मार्केट में हिमांशु ने सिकंदर को पैसे थमाए, एंटी करप्शन टीम ने योजना के मुताबिक सिकंदर को ट्रैप कर गाड़ी में कैंट थाने भर ले गई. सिकंदर कुमार सोनकर महुअरिया थाना कोतवाली जिला मिर्जापुर का मूल निवासी है. कैंट थाने में टीम कार्रवाई कर रही है.



