दर्दनाक सड़क हादसा: काशी विश्वनाथ का दर्शन कर लौट रहे बुलेट सवार तीन युवक घायल, दो की हालत गंभीर




वाराणसी: रोहनिया क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई बुलेट बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया।
गंभीर रूप से घायल दो युवकों का इलाज जारी
दुर्घटना में सुधांशु त्रिपाठी (29) और राहुल गौतम (18) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अनंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों युवक रीवा, मध्य प्रदेश के निवासी हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

बाइक पर सवार तीसरा युवक शिवम शुक्ला (20), जो रीवा, मध्य प्रदेश का ही रहने वाला है, इस हादसे में संयोगवश से सुरक्षित बच गया।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद लौटते समय हुआ हादसा
तीनों युवक नई बुलेट बाइक से वाराणसी आए थे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद आज वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मोहनसराय चौकी प्रभारी सुफियान खान मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल अनंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।


