
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश पर ₹80,000 की अवैध अंग्रेजी शराब नष्ट
प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास जीआरपी ने भारी सुरक्षा के बीच अवैध शराब पर चलाया बुलडोजर, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद हुई कार्रवाई




वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक विशेष और अप्रत्याशित दृश्य देखने को मिला, जब कोर्ट के आदेश पर जीआरपी (Government Railway Police) ने वर्षों से जब्त की गई अवैध अंग्रेजी शराब को बुलडोजर से नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास की गई, जहां भारी पुलिस सुरक्षा और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में शराब की हजारों बोतलें ध्वस्त की गईं।

कोर्ट के आदेश के बाद जीआरपी ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, यह शराब जीआरपी कैंट द्वारा समय-समय पर चलाए गए विशेष अभियानों के दौरान पकड़ी गई थी और लंबे समय से थाने के मालखाने में जमा थी। न्यायालय से विधिक अनुमति मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया कि इन बोतलों को सार्वजनिक रूप से नष्ट किया जाए, जिससे एक कड़ा संदेश जाए।


₹80,000 की शराब को किया गया नष्ट
अधिकारियों के अनुसार, बुलडोजर से ध्वस्त की गई शराब की कुल कीमत लगभग ₹80,000 आंकी गई है। इसमें विभिन्न नामी अंग्रेजी ब्रांड्स की सैकड़ों बोतलें शामिल थीं, जिन्हें जीआरपी द्वारा तस्करी के प्रयासों के दौरान जब्त किया गया था।
लोगों ने देखा बुलडोजर से शराब का विनाश
इस कार्रवाई को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग हैरान थे कि किस तरह से शराब की बोतलें सार्वजनिक रूप से बुलडोजर से कुचली जा रही थीं। कुछ लोग इस कदम की सराहना करते नजर आए, तो कुछ इसे दिखावटी कार्रवाई मान रहे थे।

जीआरपी का सख्त संदेश: अवैध तस्करी को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
कार्रवाई के दौरान जीआरपी क्षेत्राधिकारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने की दिशा में उठाया गया है, और भविष्य में ऐसे किसी भी गैरकानूनी कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

