Movie prime

वाराणसी में बहन की डोली से पहले उठ गई भाई की अर्थी, डंपर ने ले ली जान

दो बाइकों की टक्कर के बाद हुआ हादसा, सहायक अध्यापिका और पति भी घायल

Ad

 
accident
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

कल ही आनेवाली थी बारात, बहन की शादी का सामान लेने जा रहा था मिथिलेश

युवक की मौत से बौखलाये ग्रामीणों ने कपसेठी मार्ग पर लगाया जाम

मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार मिथिलेश बिन्द उर्फ किशन (18) की जान ले ली। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक इंटर की परीक्षा पास किया था। गांव में पास होने की खुशी में दोस्तों को मिठाई खिलाकर खुशी जताया था। मृतक की चचेरी बहन वंदना की 29 अप्रैल को शादी थी, बारात आने वाली थी। वह बहन की शादी का सामान खरीदने ही बाइक से निकला था। उधर, इसी दुर्घटना में अध्यापिका साजिदा बेगम के पति भी घायल हो गये। उनका उपचार कराया जा रहा है। दुर्घटना से बौखलाये लोगों डायल 112 के पुलिसकर्मियों को डंपर को छोड़ने का आरोप और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हुए कछवांरोड-कपसेठी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। काफी समझाने के बाद किसी तरह जाम समाप्त हुआ। मिथिलेश बिंद की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

Ad

accident

अध्यापिका पति की बाइक से टक्कर के बाद हुआ हादसा

मिथिलेश चचेरी बहन की शादी का सामान लेने के लिए कछवांरोड बाजार जा रहा था। उसी समय मानापुर छतेरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका साजिदा बेगम को विद्यालय पहुंचाने उनके पति नदीम बाइक से जा रहे थे। छतेरी गांव के पास सामने से आ रही नदीम की बाइक से मिथिलेश की बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार छिटक कर सड़क पर गिरे, इतने में कपसेठी की ओर से तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने मिथिलेश को रौंद दिया। डंपर की चपेट में आने से नदीम और उनकी पत्नी साजिदा भी घायल हो गईं। दुर्घटना देख पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि मिथिलेश की मौके पर मौत हो चुकी थी। इसके बाद लोगों ने घायल अध्यापिका और उनके पति को पास के अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई थी। इसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। ग्रामीण मृत छात्र के परिजनों को मुआवजा देने के साथ ही मौके पर डीएम को बुलाने की मांग करने लगे।

Ad

छात्र के शव से लिपटकर दहाड़े मार रही थीं महिलाएं, मां हो जा रही थी बेहोश

ग्रामीणों का आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंचे डायल 112 के सिपाहियों ने डंपर को छोड़ दिया। मृतक की चचेरी बहन वंदना की अप्रैल 29 यानी कल ही शादी थी बारात आने वाली थी। जाम के दौरान महिलाएं शव से लिपटकर दहाड़े मार रही थी। मौके पर हृदयविदारक और कारूणिक दृश्य उत्पन्न हो गया था। महिलाओं का कहना था की बेटी की डोली उठने के पहले ही घर से अर्थी उठ गई। मृतक की मां फुलवा देवी रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी। पिता जीत नारायण की तहरीर पर डंपर व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Ad

कार्रवाई और मृतक के परिवार को सरकारी सहायता देने का मिला आश्वासन

ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने डायल 112 के सिपाहियों की कारस्तानी बताई। उनका कहना था कि डायल 112 के सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई हो, क्योंकि उन्होंने चालक को पकडने के बाद छोड़ दिया़। मौके पर पहुंचे एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव एवं एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह ने ग्रामीणों को डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को सरकारी सहायता के रूप में किसान बीमा एवं दुर्घटना बीमा सहित अन्य लाभ दिलाने का अश्वासन दिया। तब जाकर जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मौके पर मिर्जामुराद राजातालाब जंसा कपसेठी थाने की पुलिस फोर्स तैनात रही।

Ad

Ad