
BHU ट्रामा सेंटर में बाउंसरों की मनबढ़ई, अबकी छात्रों से की मारपीट, पहले भी हो चुकी है घटनाएं
बिरला छात्रावास के छात्र से बाउंसरों ने की अभद्रता, पुलिस ने किया हस्तक्षेप

Updated: Oct 8, 2025, 21:47 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में एक बार फिर बाउंसरों के व्यवहार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बुधवार की दोपहर बिरला छात्रावास के छात्रों और बाउंसरों के बीच कहासुनी व मारपीट की घटना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, बिरला छात्रावास के बीए तृतीय वर्ष के छात्र मिहिर कुमार बुधवार को अपने कुछ साथियों के साथ ट्रॉमा सेंटर इलाज के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मिहिर की पहले वी2 मॉल के पास छात्रों के दूसरे गुट से मारपीट हुई थी, जिसमें वह घायल हो गया था।


गेट पर रोकने से भड़के छात्र
इलाज कराने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे छात्रों को गेट पर मौजूद बाउंसरों ने रोक दिया। इस दौरान बाउंसरों ने कथित रूप से छात्र से अभद्रता की। इसकी जानकारी अन्य छात्रों को हुई तो बिरला छात्रावास से सैकड़ों की संख्या में छात्र ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए।

इसके बाद बाउंसरों और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और अस्पताल परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया शांत
सूचना मिलने पर लंका थाना प्रभारी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने छात्रों को शांत कराया और बाउंसरों से पूछताछ की।

फिलहाल बीएचयू प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन यह घटना एक बार फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था और बाउंसरों के व्यवहार पर सवाल खड़े करती है।

