Movie prime

आईपीएल शुरु होते ही सज गई सटोरियों की बाजार

पूर्व में जेल गए सटोरियों की बढ़ाई गई निगरानी 
Ad

 
IPL Sattebaj
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

एसटीएफ, कमिश्नरेट पुलिस और क्राइम ब्रांच को किया गया सक्रिय

ज्यादा धन कमाने के लालच में धंधे में शामिल है युवा

महानगरों के साथ ही शहर के सट्टेबाजों को किया जा रहा चिन्हित

वाराणसीभदैनी मिरर। आईपीएल-18 सीजन शुरु होते ही सटोरियों का जाल फैल गया है. बड़े सटोरी अपने बुकी एजेंटों के माध्यम से युवाओं में पैठ बना चुके है. ज्यादा धन कमाने का लालच देकर प्वाइंट लेने लगे है. इसके साथ ही जगह-जगह छोटे सटोरी भी अपनी किस्मत आजमाने लगे है. हालांकि इस बार वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच ने निगरानी बढ़ा दी है.
BNS
मुंबई, नई दिल्ली, जयपुर और कलकत्ता में बैठे सटोरियों ने काशी सहित पूर्वांचल में अपने बुकी एजेंटों के माध्यम से अवैध कारोबार को फैला रखा है. आईपीएल के पहले दिन ही युवाओं को सट्टे के इस धंधे में शामिल करवाया है. शहर के शिवपुर से लेकर बजरडीहा और कई पॉश इलाकों में सट्टेबाजी का खेल शुरु हो गया है. होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में भी यह आईपीएल में सट्टेबाजी का अवैध धंधा फलता फूलता है.
Ad
Navneeta
जेल गए सटोरी रडार पर
इस बार एसटीएफ, कमिश्नरेट पुलिस, क्राइम ब्रांच सहित खुफिया विभाग को सटोरियों की कुंडली खंगालने के निर्देश दिए गए थे. पूर्व में जेल गए सटोरियों की सूची तैयार कर दी गई है. इस बार आईपीएल में खुले नए बैंक खातों खासकर आसानी से खुलने वाले प्राइवेट बैंकों के खातों की निगरानी बढ़ाई गई है.
Ad
Ad

Ad