Movie prime

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अखिलेश यादव और औरंगजेब का फूंका पुतला, बोले- महाकुंभ का विरोध कर इफ्तार पार्टी में होते है शामिल

Ad

 
Akhilesh Yadav
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) के गौ, गौशाला और इत्र वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata party) लगातार हमलावर है. मंत्री से लेकर विधायक तक अपने- अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ अखिलेश यादव का पुतला फूंक रहे है. बुधवार की शाम कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी अपने समर्थकों संग अखिलेश यादव और औरंगजेब का पुतला फूंका. इस दौरान अखिलेश यादव पर सौरभ श्रीवास्तव हमलावर दिखे.

Ad

 

 

 

तुष्टिकरण की राजनीति करती है सपा
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और उनके प्रमुख अखिलेश यादव हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती है और भारतीय जनता पार्टी संतुष्टिकरण की राजनीति करती है. हमारे लिए देश के हर वर्ग, हर धर्म और हर संप्रदाय के लोग एक समान है. यह लोग वोट की राजनीति और वर्ग विशेष को खुश करने के लिए राष्ट्रविरोधी बातें बोल जाते है. कभी यह राणा सांगा का विरोध करते है, जिन्होंने आक्रांताओं से लंबी लड़ाई लड़कर देश को सुरक्षित रखा था. 80 घाव लेकर भी देश की हिफाजत की. सनातनियों के लिए गाय का दर्जा माता के रुप में है. पंचगव्य का इस्तेमाल हर सनातनी करता है, लेकिन यदुवंशी होने के बाद भी अखिलेश यादव को गोबर से दुर्गंध आती है. यह हमेशा हिन्दू धर्म और राष्ट्र के विरोध में बयान देते रहते है.
Ad
BNS
इफ्तार पार्टी में होते है शामिल
सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी हमेशा से सनातनियों की भावनाएं आहत करने वाले बयान देते हैं. वह महाकुंभ के खिलाफ बोलते है तो दूसरी ओर इफ्तार पार्टी में शामिल होते है. वह मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने के लिए ऐसे बयान देते है.
Ad
सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि आज पुतले में एक तरफ अखिलेश यादव का फोटो था तो दूसरी ओर औरंगजेब की फोटो थी. जैसे औरंगजेब ने गद्दी के लिए पिता को बंदी बना दिया वैसे ही अखिलेश ने अपने पिता से स्टेज पर माइक छीना था. ऐसे किसी भी शासक को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी जो जनता पर जुर्म करे.
Navneeta
Ad

Ad