
अपने ही सरकार में पुलिस से खफा BJP के नेता...थाने में धरना
पुलिसकर्मी द्वारा कार्यकर्ता संग दुर्व्यवहार का आरोप

Updated: Aug 30, 2025, 12:22 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी, भदैनी मिरर। भाजपा कार्यकर्ताओं और पार्षदों ने शनिवार को चितईपुर थाने का घेराव कर दिया। अपने ही सरकार में कार्यकर्ताओं संग हुए दुर्व्यवहार से खफा भाजपा नेताओं ने जमकर पुलिस- प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप है कि परिचय बताए जाने के बाद भी पुलिसकर्मी ने न केवल दुर्व्यवहार किया बल्कि अपराधियों की तरह थाने में लाकर जमीन पर बिठाया। सूचना मिलते ही कमिश्नरेट वाराणसी के अफसर चितईपुर थाने पहुंच गए।


जानकारी के अनुसार, कर्मदेश्वर मंडल के पूर्व अध्यक्ष
जितेंद्र केसरी शुक्रवार की रात अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान करौंदी चौराहे पर एक कार की दुर्घटना होने से भीड़ लगी थी, वहां जितेंद्र केसरी रुक गए। आरोप है कि पुलिसकर्मी भीड़ हटाने के लिए सबको हटा रहे थे, इसी दौरान जितेंद्र से कहासुनी हो गई। आरोप है कि पुलिसकर्मी दुर्व्यवहार कर जितेंद्र को लेकर थाने लेकर चले गए। सूचना मिलते ही शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और प्रभारी निरीक्षक से पूरा घटनाक्रम बताया तो उन्होंने अनभिज्ञता जताई, जिसके बाद नेताओं का आक्रोश फूट पड़ा और थाने में ही धरना शुरु कर दिए।



एफआईआर दर्ज कर सस्पेंड किया जाए
घटना से आक्रोशित नेताओं ने थाने में जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि, पुलिस निरंकुश हो गई है। आमजन से मधुर व्यवहार की बात सीएम से लेकर पुलिस के अफसर कर रहे है लेकिन यह मानने को तैयार नहीं है। नेताओं की मांग थी कि, दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की जाए। उनको सस्पेंड किया जाए।



