महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं की वीडियो बनाने पर BJP विधि प्रकोष्ठ ने जताई आपत्ति, पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर की कार्रवाई की मांग




वाराणसी। महाकुंभ प्रयागराज में स्नान कर रही माता, बहनों और बेटियों की आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले सामने आ रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधि प्रकोष्ठ, काशी क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य महिला आयोग की सदस्य और वाराणसी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और इस पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आपत्तिजनक सामग्री
BJP विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाकुंभ स्नान से जुड़ी महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल किए जा रहे हैं।
टेलीग्राम के कई चैनलों पर ये वीडियो बेचे भी जा रहे हैं, जो न केवल साइबर अपराध है, बल्कि महिला सुरक्षा कानूनों का उल्लंघन भी करता है। धार्मिक भावनाओं से जुड़े महाकुंभ में श्रद्धालु महिलाएं और बेटियां आस्था के साथ स्नान करती हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, जिससे उनकी गरिमा और अस्मिता को ठेस पहुंच रही है।


BJP विधि प्रकोष्ठ की शिकायत और कार्रवाई की मांग
BJP विधि प्रकोष्ठ ने पुलिस को शिकायत सौंपते हुए तत्काल FIR दर्ज करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
14 फरवरी 2025 को वाराणसी कचहरी स्थित चौकी पर BJP विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने यह मामला संज्ञान में लिया था और शिकायत दर्ज कराई थी।
ट्विटर पर भी 14 फरवरी को शिकायत पोस्ट की गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।

राज्य महिला आयोग और वाराणसी पुलिस ने दिए जांच के निर्देश
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया कि यह मामला गंभीर है और महिलाओं की अस्मिता से जुड़ा हुआ है।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी काशी जोन को जांच कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। आयोग ने सोशल मीडिया पर इस तरह की सामग्री अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने और प्राथमिकी दर्ज करने की आवश्यकता जताई।
इस मुद्दे को लेकर वाराणसी पुलिस और महिला आयोग से मिलने वाले BJP विधि प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल में BJP लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक राजेश त्रिवेदी, पूर्व महामंत्री, सेंट्रल बार एसोसिएशन शशिकांत दुबे, अधिवक्ता सूर्यभान तिवारी, अधिवक्ता दीपक वर्मा, अधिवक्ता प्रशांत कुमार, संयोजक, BJP विधि प्रकोष्ठ, काशी क्षेत्र शशांक शेखर त्रिपाठी कई वरिष्ठ अधिवक्ता और नेता शामिल थे।

