Movie prime
Ad

अपराधियों को संरक्षण दे रही भाजपा सरकार-विधायक पल्लवी पटेल

सिराथू विधायक पहुंची वाराणसी, गोली से मारे गये छात्र हेमंत के परिजनों से मिलीं

Ad

 
Pallawi patel mla
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

कहा-भाजपा का चरित्र सब जान गये हैं, प्रबंधक के सभी स्कूलों को सीज करने की मांग

नटिनियादाई स्थित स्कूल में छात्र की हुई थी गोली मारकर हत्या

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता और सिराथू विधायक पल्लवी पटेल शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने पिछले दिनों नटिनियादाई स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल परिसर में इंटर के छात्र हेमंत सिंह पटेल की गोली मारकर हत्या की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहाकि वह सरकार और प्रशासन से मांग करती हैं कि हत्यारोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाय। योगी सरकार में अपराधियों को सरंक्षण दिया जा रहा है। पीड़ित परिवार के साथ न्याय होना चाहिए। मीडिया से बात करने से पहले पल्लवी पटेल मृत छात्र हेमंत पटेल के घर गईं और परिवारवालों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

Ad
Ad

नटिनियादाई स्थित स्कूल में हुई थी छात्र व अधिवक्ता पुत्र हेमंत की हत्या

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहाकि वाराणसी में नटिनियादाई स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में छात्र और अधिवक्ता पुत्र हेमंत की हत्या की घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार में जाति के नाम पर अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। हत्यारों को गिरफ्तार किया जाय और आरोपित स्कूल प्रबंधक के तमाम शिक्षण संस्थान जो विजनेस के अड्डे बने हैं, उन्हें सीज किया जाय। गौरतलब है कि पिछले दिनों छात्र हेमंत को फोन कर घर से बुलाने के बाद स्कूल के ही आफिस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है। जबकि इस मामले में एक मुख्य साजिशकर्ता के खिलाफ भी परिवार कार्रवाई की मांग कर रहा है। 

Ad
Ad

Pallawi patel

नागरिक अपने ही देश में सुरक्षित नहीं

सिराथू विधायक ने पहलगाम में आतंकी घटना पर कहाकि यह घटना वाकई दुखद और हृदयविदारक है। पीड़ित परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। लेकिन यह सुनकर दुख होता है कि हमारे देश के ही लोगों का खून बहाया जाता है और हमारे प्रधानमंत्री उन्हें पर्यटक कह रहे हैं। उन्होंने कहाकि पहलगाम हो गया बनारस का छात्र हत्याकांड किसी न किसी के संरक्षण में हुआ। आतंकियों को पाकिस्तान संरक्षण दे रहा है और बनारस में भाजपा सरकार संरक्षण दे रही है। दोनों ही जगह नागरिक सुरक्षित नही हैं। दोनों ही जगहों पर अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। आज हालत यह है कि हमारे ही देश का नागरिक अपने ही देश में सुरक्षित नही है।

Ad

भाजपा का चरित्र सब जानते हैं

आतंकी घटना में भारतीयों की मौत और प्रधानमंत्री की बिहार में चुनावी रैली पर कहाकि भाजपा का चरित्र सब जानते हैं। उनके लिए यह घटनाएं इसलिए हैं कि वह बड़ी-बड़ी बातें कर सकें। इसके अलावा निर्दोषों की जान की उनके लिए कोई कीमत नही है। पाकिस्तान आंतकियों की मेहमान नवाजी कर रहा है। यदि दम है तो प्रधानमंत्री आतंकियों को नेस्नाबूत करें। नहीं तो विश्वगुरू का दम भरनेवाले इन लोगों को जनता से माफी मांगनी चाहिए। केंद्र और प्रदेश सरकार के जीरो टॉलरेंस का दावे पर पहलगाम और वाराणसी की घटनाएं करारा तमाचा हैं। 

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB