पीएम के काशी आगमन की तैयारियों में जुटी बीजेपी, सजेंगे चौराहे, हर-हर महादेव के जयघोष से होगा भव्य स्वागत




वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मंच से 70 वर्ष से अधिक उम्र के तीन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत कार्ड भी अपने हाथों से सौंपेंगे। इसके साथ ही वह योजनाओं के जरिए जनता को बड़ा तोहफा देने वाले हैं।

जनसभा की तैयारियों में जुटी बीजेपी
प्रधानमंत्री की जनसभा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की बैठकें हो चुकी हैं। वाराणसी में चारों ओर जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला स्तर पर कार्यक्रम स्थल के आसपास के गांवों से ढोल-नगाड़ों और बाजे के साथ जुलूस निकालकर लोगों को जनसभा स्थल तक लाने की योजना बनाई गई है।

काशीवासियों में उत्साह, होगा भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर काशीवासियों में भारी उत्साह है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम नागरिक भी अपने लोकप्रिय सांसद के स्वागत के लिए तैयार हैं। जैसे ही प्रधानमंत्री का आगमन होगा, ‘हर-हर महादेव’ के नारों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और काशीवासी उनका स्वागत करेंगे।

सजेगा पूरा शहर, होगी विशेष व्यवस्था
पूरे वाराणसी शहर और प्रमुख चौराहों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा झंडों और फूलों से सजाया जा रहा है। जनसभा में आने वाले लोगों के लिए छांव और पेयजल की विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि गर्मी में किसी को परेशानी न हो।
बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की यह जनसभा काशी के विकास और जनभागीदारी का प्रतीक बनेगी। सभी कार्यकर्ता हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी निभाकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं।

