वाराणसी में दिनदहाड़े बदमाश नोच ले गये भाजपा पार्षद की चाची की सोने की चेन
चितईपुर थाना क्षेत्र के महामनापुरी कालोनी में हुई घटना




पार्क से टहलकर घर लौटी थीं बृजबाला
छीनाझपटी के दौरान महिला को गिरा दिया था बदमाशों ने, लगी चोट
वाराणसी, भदैनी मिरर। चितईपुर थाना क्षेत्र के ब्रज भूषण शर्मा की पत्नी ब्रजबाला देवी के गले से बाइक सवार बदमाश सोमवार की सुबह सोने की चेन लूटकर भाग निकले। छीनाझपटी के दौरान बदमाशों ने ब्रजबाला को धकेल दिया था। इसके बाद वह सड़क पर गिरकर घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पीड़िता के परिजन और भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंच गये। परिजनों व कार्यकर्ताओं ने दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ब्रजबाला चितईपुर थाना क्षेत्र के महामनापुरी कालोनी (नासिरपुर) की रहनेवाली और करौंदी के सभासद श्यामभूषण शर्मा की चाची हैं। यह घटना उनके घर के बाहर हुई। इस घटना के बाद कालोनी और आसपास की महिलाओं में असुरक्षा की भावना घर कर गई है। भुक्तभोगी महिला के पति ब्रज भूषण शर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये हैं। कहाकि चितईपुर थाने में महिला थाना प्रभारी जल्दी फोन नही उठातीं। पुलिसकर्मियों की कार्यशैली ठीक नही है। नोची गई चेन की कीमत करीब एक लाख रूपये बताई गई है। उधर, थानाध्यक्ष चितईपुर निकिता सिंह ने कहा कि पार्षद जी द्वारा मिले तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य साक्ष्य देखे जा रहे है।

दाहिने से आया बाइक सवार और बाएं से नकाबपोश
पति ने बताया कि मेरी पत्नी सुबह टहलने निकली थी। महामनापुरी कालोनी पार्क में टहलकर वह घर लौटीं। पत्नी ब्रजबाला घर के दरवाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान वह चाचा से बात करने लगीं। तभी हेलमेट लगाए बाइक सवार दाहिनी ओर से धीरे-धीरे आता दिखा। बाईं ओर से गमछे से चेहरा ढके (नकाबपोश) दूसरा व्यक्ति आया। गमछा से चेहरा ढके व्यक्ति ने पत्नी से पूछा कि मुकेश शर्मा का घर कहां है। इस पर पत्नी ने कहाकि इधर इस नाम का कोई व्यक्ति नही रहता। इसी बीच पत्नी जब दूसरी तरफ देखने लगीं तभी मौका पाकर गमछा से चेहरा ढके बदमाश ने उनके गले से दस ग्राम वजनी चेन नोच ली। पत्नी ने शोर मचाया, तब तक बदमाश दौड़कर अपने साथी की बाइक पर सवार हुआ और दोनों भाग निकले। इधर पत्नी का शोर सुनकर हमलोग बाहर आये। पड़ोस के एक व्यक्ति ने अपनी बाइक से बदमाशों का पीछा किया लेकिन कालोनी पार्क के पास से दोनों बदमाश निकल गये।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश, बाइक का नम्बर स्पष्ट नही
ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि घटना के बाद थाना और थाना प्रभारी को कई फोन मिलाये गये, लेकिन फोन नही उठे। उन्होंने यह भी कहाकि महिला थाना प्रभारी फोन नही उठातीं। यहां के पुलिसकर्मियों की कार्यशैली जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप नही है। फोन करने के 20 मिनट बाद कंट्रोल के दो पुलिसकर्मी आए और पूछताछ की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये। उसमें तो बदमाश दिख गये लेकिन जिस बाइक से बदमाश आये थे उसका नम्बर स्पष्ट नही दिखाई दे रहा था।


