माता-पिता से नाराज होकर बनारस आई बिहार की बालिका को पुलिस ने किया बरामद
सिगरा स्थित आईपी मॉल में घूमते मिली बालिका
पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देकर बुलाया और किया उनके हवाले
वाराणसी, भदैनी मिरर। बिहार से परिवार से नाराज होकर वाराणसी पहुंची 13 वर्षीया बालिका को पुलिस ने बरामद कर शनिवार को उसके परिवारवालों के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सिगरा को सूचना मिली कि बिहार की 13 वर्षीया बालिका अपने घर से नाराज होकर बनारस आ गयी है और सिगरा के आईपी मॉल में घूम रही है। इस सूचना पर उन्होंने चौकी प्रभारी विद्यापीठ को लड़की फोटो देकर भेजा। चौकी प्रभारी मय हमराह व महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बालिका की तलाश की तो देखा कि वह अकेले मॉल के अंदर घूम रही है।



लड़की से पूछताछ में उसने बताया कि वह माता-पिता से नाराज होकर घर से निकली और बनारस आ गई। पुलिस उसे थाने लाई और परिवारवालों को सूचित किया। बाद में परिजन पहुंचे और बालिका को उनके हवाले कर दिया गया।
