
बिग ब्रेकिंग : मुगलसराय में युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को गोली से उड़ाया
मां के साथ सब्जी लेने निकली युवती के कमर में गोली लगी



घायल युवक और युवती की हालत गंभीर; ट्रॉमा सेंटर रेफर
वाराणसी, भदैनी मिरर। चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में गुरूवार की देर शाम मां के साथ सब्जी खरीदने गई एक मुस्लिम युवती को युवक ने गोली मार दी। गोली युवती के कमर में लगी है। अचानक हुई इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घायल युवती को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।


उधर, युवती को गोली मारकर भागे युवक ने भी खुद को गोली मार ली है। वह रामनगर थाना क्षेत्र के कटारिया में वह घायलावस्था में मिला है। उसे भी बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मुग़लसराय नयी बस्ती में प्रेमिका बबली को गोली मारकर भागे प्रेमी संजय सोनकर रामनगर स्थित अपनी बुआ के घर पहुंचा। यहां उसने खुद को गोली मार ली। चन्दौली पुलिस मौके पर पहुंच तफ्तीश कर रही है। युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वारदात की सूचना पर डीसीपी काशी गौरव बंसवाल व एडीसीपी टी सरवनन रामनगर पहुंचे। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की। प्रकरण प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।


