Movie prime

नगर निगम वाराणसी की बड़ी कार्रवाई, हाउस टैक्स बकाया होने पर दो मकानों को किया ताला बंदकर सील

Ad

Ad
 
नगर निगम वाराणसी की बड़ी कार्रवाई, हाउस टैक्स बकाया होने पर दो मकानों को किया ताला बंदकर सील
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर निगम वाराणसी लगातार बड़े गृहकर बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. दशाश्वमेध जोन के दो मकानों को नगर निगम ने तालाबंदी कर सील कर दिया. दोनों मकानों पर ₹5 लाख का गृहकर बकाया था. नगर-निगम द्वारा बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी होम टैक्स जमा नहीं किया जा रहा था.

Ad

दोनों भवनों ने संचालित हो रही थी कंपनी

संयुक्त नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद के नेतृत्व में दशाश्वमेध जोन के अन्तर्गत भवन संख्या-डी. 65/182, कमला देवी पत्नी रामसूरत यादव के नाम से है. इस भवन पर ₹1 लाख अठ्ठासी हजार का गृहकर बकाया है. इस भवन में स्मार्ट सिटी नाम की कम्पनी संचालित हो रही है, जिस पर कार्यवाही करते हुये तालाबन्दी की गयी.

Ad

इसी प्रकार दूसरा भवन संख्या-डी. 65/462, जो राय सन्त कुमार, राय विमल कुमार, राय अभय कुमार के नाम से है, इस भवन पर ₹तीन लाख बाइस हजार पॉच सौ तिरालीस का गृहकर बकाया है. इस भवन में एग्रो कंपनी नाम की कम्पनी संचालित हो रही थी, जिसे सील करते हुये तालाबन्दी की कार्यवाही की गयी है. संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद द्वारा बताया गया कि जब तक इन भवनों का गृहकर जमा नही किया जाता है, तब तक भवन को सील के साथ तालाबन्द रहेगा.

Ad

अभियान चलाकर वसूलें टैक्स

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा बड़े गृहकर बकायेदारों के विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही के लिए बड़े बकायेदारों के नाम समचार पत्रों में प्रकाशित किया गया है. नगर आयुक्त के द्वारा सभी बड़े गृहकर के बकायेदारों से आग्रह किया गया कि वे अपने भवनों के बकाये गृहकर शीघ्र जमा कर दें, अन्यथा कि स्थिति में उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़़ी कार्यवाही की जायेगी. नगर आयुक्त के द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों से गृहकर वसूली करने के निर्देश जारी कर दिये गये है.

Ad

Ad