Movie prime
Ad

BHU में PAC की 48वीं और 4वीं वाहिनी ने मारी बाजी, पेनाल्टी शूटआउट से हुआ फैसला 

एस्ट्रोटर्फ  मैदान में हुआ अंतरवाहनी हॉकी प्रतियोगिता का आगाज

Ad

 
hanki
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

मुख्य अतिथि सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने किया शुभारम्भ

वाराणसी, भदैनी मिरर। 28वीं अंतर वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के द्वारा किया गया। सबसे पहले बीएययू के एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड पर सहायक सेनानायक मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी टीम मैनेजरों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में सम्मिलित टीमों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया। 

Ad

hanki

इस मौके पर सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ने टीमों को शुभकामनाएं दी। हॉकी के सम्बंध में विशेष जानकारियां दीं और अनुशासित रहकर प्रतियोगिता संपन्न करने का निर्देश दिया। इसके बाद प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ और 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में काफी दिलचस्प मुकाबला रहा। कांटे की टक्कर में दोनों  टीमों द्वारा कोई भी गोल नहीं किया गया। मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ। पेनाल्टी शूटआउट में 48वीं वाहिनी की टीम ने 4-1 से मैच जीत लिया।

Ad
Ad

hnki

दूसरा मुकाबला 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज और 33वीं वाहिनी झांसी के मध्य खेला गया। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के माध्यम से हुआ। इस पेनाल्टी शूटआउट में 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज की टीम ने 3-1 से मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता में पूर्वी जोन की 10 टीमें ( 04th BN, 33BN, 37BN, 12BN, 34BN, 42BN, 39BN, 48BN, 20BN, 36BN) हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का समापन 26 मई को होना है। मैच के दौरान उपस्थित दर्शकों द्वारा करतल ध्वनियों के साथ खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई की गई। इस अवसर पर सहायक सेनानायक राजेश कुमार, डॉ. अवरार अहमद, शिविरपाल कैलाश नाथ यादव, दलनायक अजीत प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार, वाहनी खेल अधिकारी संजय सिंह, राम सिंह, सर्वेश यादव, अंकित कुमार सिंह, टीम कोच, टीम मैनेजर, खिलाड़ी रहे।

Ad

hanki
 

Ad

Ad