
BHU ट्रॉमा सेंटर प्रभारी को हटाने की सिफारिश, IMS डायरेक्टर ने कुलपति को लिखा पत्र
विवादों में घिरे डॉ. सौरभ सिंह को पद से हटाने की पुरज़ोर सिफारिश, ट्रॉमा सेंटर का कार्यभार नए प्रभारी को सौंपे जाने की मांग




वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर डॉ. सौरभ सिंह को पद से हटाने की सिफारिश की गई है। यह सिफारिश बीएचयू के आयुर्विज्ञान संस्थान (आईएमएस) के निदेशक प्रोफेसर एस.एन. संखवार ने विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति को पत्र लिखते हुए की है।
आईएमएस डायरेक्टर ने कहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों में कार्यस्थल पर उत्पीड़न से जुड़े कई गंभीर आरोपों का उल्लेख किया गया है, जो ट्रॉमा सेंटर के वर्तमान प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह के विरुद्ध हैं। पत्र में कहा गया है कि “राष्ट्रीय महिला आयोग के स्पष्ट निर्देशों के मद्देनजर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए, डॉ. सौरभ सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए और ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी का कार्यभार किसी नए प्रोफेसर या फिलहाल आईएमएस निदेशक को सौंपा जाए।”


बीएचयू प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वह आयोग के निर्देशों का तत्काल पालन करे और इस विषय में उचित प्रशासनिक हस्तक्षेप करे। आईएमएस निदेशक ने कार्यवाहक कुलपति को लिखे गए पत्र की प्रतिलिपि राष्ट्रीय महिला आयोग, शिक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, यूजीसी और रजिस्ट्रार बीएचयू को भी भेजी गई है।



