Movie prime
Ad

BHU : छात्रों ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव, लगाया पद के दुरुपयोग का आरोप, की इस्तीफे की मांग

Ad

 
BHU
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शुक्रवार को सेंट्रल ऑफिस के बाहर छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने कार्यकारी कुलपति पर गंभीर आरोप लगाए। छात्रों का कहना है कि अस्पताल से जुड़ी कई शिकायतों के बावजूद दो महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर उन्होंने कुलपति कार्यालय का घेराव किया।

करीब 50 छात्र कुलपति कार्यालय पहुंचे, लेकिन वहां कुलपति की गैरमौजूदगी ने गुस्से को और भड़का दिया। छात्रों ने कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि कार्यकारी कुलपति तुरंत इस्तीफा नहीं देते तो केंद्रीय कार्यालय को बंद कर जोरदार आंदोलन शुरू किया जाएगा।

छात्र नेता डॉ. कुंवर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सर सुंदरलाल चिकित्सालय और ट्रॉमा सेंटर से जुड़े विवादों पर कुलपति ने पहले एक जांच समिति गठित की थी, जिसे 7 दिन में रिपोर्ट सौंपनी थी। लेकिन कार्यकारी कुलपति उस समिति पर दबाव बनाकर रिपोर्ट को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। यह उनके पद की गरिमा के खिलाफ है और उन्हें तत्काल पद छोड़ देना चाहिए।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह, इष्ट देव पांडेय, हर्ष तिवारी, बृजेश सिंह, सुजीत पासवान, हिमांशु राय, रोहित, सनी, आदर्श, विशाल पासवान समेत कई छात्र मौजूद रहे।

Ad
Ad

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB