BHU अस्पताल में छात्र पर बाउंसर का हमला! अनुसूचित जाति के छात्र ने की शिकायत, कार्रवाई की मांग
एमए छात्र अभय कुमार ने सुरक्षा बाउंसर पर जातिसूचक टिप्पणी, मारपीट और धमकी देने का लगाया आरोप | बीएचयू मुख्य आरक्षाधिकारी को पत्र सौंप कर न्याय की मांग

वाराणसी, भदैनी मिरर डिजिटल डेस्क। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से एक बार फिर बेलगाम बाउंसरों के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। हिंदी विभाग के एमए द्वितीय वर्ष के छात्र अभय कुमार, जो अनुसूचित जाति (SC) समुदाय से आते हैं, ने अस्पताल में तैनात सुरक्षा बाउंसर पर जातिसूचक अपमान और शारीरिक हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है।



“बाउंसर ने थप्पड़ और लात-घूंसे मारे”
छात्र अभय कुमार ने बीएचयू के मुख्य आरक्षाधिकारी को दिए गए पत्र में लिखा है कि 11 नवंबर 2025 को वे अपने उपचार के लिए सर सुंदरलाल चिकित्सालय के गैस्ट्रो ओपीडी विभाग में मौजूद थे। इस दौरान अस्पताल में तैनात एक अज्ञात बाउंसर ने बिना किसी कारण सार्वजनिक रूप से उन पर हमला कर दिया।

अभय ने आरोप लगाया कि बाउंसर ने अपने अन्य साथियों को भी बुलाया और उन्होंने मिलकर उसे और उसके साथी को थप्पड़, लात और घूंसे मारे, जिससे शारीरिक पीड़ा और चोटें आईं।
पत्र में छात्र ने कहा है कि हमले के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल शारीरिक हमला, बल्कि सामाजिक अपमान और भेदभाव का उदाहरण है।

मुख्य आरक्षाधिकारी से की कार्रवाई की मांग
अभय कुमार ने अपने पत्र में मांग की है कि- “घटना में शामिल बाउंसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए।”
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे छात्रों की सुरक्षा और सम्मान पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।


