Movie prime
Ad

BHU: सुरक्षाकर्मियों से छात्रों की तीखी नोकझोक, शोधार्थी नाजुक भसीन के मौत मामले में SIT जांच की मांग

छात्रों ने IMS पर सुंदरकांड पाठ कर किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ, चिकित्सकीय लापरवाही का लगाया आरोप

Ad

 
..
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की शोध छात्रा नाजुक भसीन की रहस्यमयी मौत मामले में छात्रों का आक्रोश थम नहीं रहा है। मंगलवार को BHU के चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) पर छात्रों ने निदेशक (Director) और चिकित्सा अधीक्षक (MS) के 'बुद्धि-शुद्धि' के लिए सुंदरकांड पाठ करने पहुंचे छात्रों को सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। जिसके बाद छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर तीखी नोकझोक हुई। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए डीन मेडिसिन प्रोफेसर संजय गुप्ता पहुंचे, किसी तरह उन्होंने बच्चों को समझाया।
..

छात्र नेता विपुल सिंह ने कहा, "हमारा यह आंदोलन BHU की बेटी नाजुक भसीन को न्याय दिलाने के लिए है। अब तक हमने श्रद्धांजलि सभा, कैंडल मार्च, ज्ञापन सौंपना, हस्ताक्षर अभियान और आज IMS पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया है। यह केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि संस्थान में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ चेतावनी है।"

Ad
Ad


आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दिव्यांशु त्रिपाठी ने कहा कि "नाजुक भसीन BHU की छात्रा ही नहीं, देश का भविष्य थी। लेकिन सर सुंदरलाल चिकित्सालय में फैले भ्रष्टाचार ने उसकी जान ले ली। जब हम सुंदरकांड पाठ करने पहुंचे, तो आयुर्वेद संकाय के एक असिस्टेंट प्रोफेसर विकास ने छात्रों को मुकदमा करने की धमकी दी, जो निंदनीय है। प्रशासन यदि ऐसे लोगों को बचाएगा, तो बड़ा आंदोलन होगा।"

Ad
Ad

..

इस बीच मेडिसिन संकाय के डीन संजय गुप्ता ने छात्रों को जानकारी दी कि 5 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है जिसमें मेडिसिन, फॉरेंसिक और एनेस्थिसिया विभाग के HOD शामिल हैं। यह कमेटी नाजुक की मौत की जांच करेगी। हालांकि छात्रों का आरोप है कि इस तरह की आंतरिक जांच निष्पक्ष नहीं मानी जा सकती, और SIT जांच ही एकमात्र विकल्प है। छात्रों ने मांग किया कि डायरेक्टर और MS को पद से हटाया जाए, छात्रों से अभद्रता करने वाले आयुर्वेद विभाग के प्रोफेसर पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। चिकित्सालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच हो।

इस सुंदरकांड पाठ में भाग लेने वालों में संजय गुप्ता, सत्यनारायण, विपुल सिंह, दिव्यांशु त्रिपाठी, आशीष तिवारी, पल्लव सुमन, पुनीत मिश्रा, ध्रुव सिंह, यश, शिवम सोनकर, कृष्णा, अमन, अंकित आदि छात्र शामिल रहे।

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB