BHU: डेंटल फैकल्टी के जूनियर डॉक्टर की पिटाई, गुस्साए रेजिडेंट ने चीफ प्रॉक्टर को दिया शिकायत पत्र
आईएमएस बीएचयू के जूनियर डॉक्टरों ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, आरोपियों की पहचान और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे डॉक्टर
Nov 10, 2025, 09:33 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुन्दर लाल अस्पताल से जुड़ी डेंटल फैकल्टी में रविवार देर रात बड़ा विवाद हो गया। आईएमएस बीएचयू के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की कुछ अज्ञात युवकों ने मारपीट कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य रेजिडेंट डॉक्टर मौके पर पहुंचे और देर रात चीफ प्रॉक्टर ऑफिस जाकर विरोध जताया।
रेजिडेंट डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि मुंह बांधकर बाइक से आए करीब छह युवकों ने लाठी-डंडों से हमला किया। पिटाई के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया गया कि यह घटना रात करीब 10:45 बजे रूइया मेडिकल ब्लॉक के पास की है।
जूनियर रेजिडेंट डॉ. ए. कारेकर ने चीफ प्रॉक्टर को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वे और कुछ अन्य साथी हॉस्टल के पास खड़े थे, तभी बिरला चौराहे की ओर से छह युवक बाइक पर आए और पहले नाम व संस्थान पूछा। जैसे ही उन्हें पता चला कि वे आईएमएस बीएचयू के हैं, युवकों ने हमला कर दिया।



घटना के बाद करीब 100 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर रात 12:15 बजे चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंचे। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने गेट बंद कर दिया। डॉक्टरों ने अंदर जाने की मांग की लेकिन गेट नहीं खोला गया। करीब 10 मिनट बाद गेट खोला गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने अंदर जाकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की मांग की।

रेजिडेंट डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस घटना पर लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि शिकायत मिली है, तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के साथ हुई घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।



