होली पर BHU अस्पताल की ओपीडी रहेगी बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू




वाराणसी: होली के पर्व को देखते हुए बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में 14 मार्च को ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी, और अस्पताल में भर्ती मरीजों की देखभाल पूर्व की तरह होती रहेगी।
अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि होली के दिन मरीजों को ओपीडी सुविधा नहीं मिलेगी, लेकिन इमरजेंसी वार्ड पूरी क्षमता के साथ कार्यरत रहेगा।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
होली के अवसर पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि त्योहार के दौरान किसी भी चिकित्सीय आपातकाल से निपटा जा सके।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि त्योहार के दौरान दुर्घटनाओं और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए अस्पतालों को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।

