BHU : विदेशी छात्र अब पूरे साल कर सकेंगे शोध के लिए आवेदन, 20 मई तक यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स में दाखिले का मौका




वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है।

हालांकि, पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश की प्रक्रिया पूरे वर्ष जारी रहेगी। इसका मतलब यह है कि विदेशी छात्र सालभर किसी भी समय शोध कार्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
49 देशों के छात्र कर रहे हैं अध्ययन
बीएचयू में वर्तमान में नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, भूटान, बांग्लादेश सहित 49 देशों के लगभग 800 विदेशी छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश संबंधी पूरी जानकारी जारी कर दी गई है।

विदेशी छात्रों के लिए नियम और प्रवेश प्रक्रिया
भारतीय छात्रों के समान शैक्षिक योग्यताएं लागू होंगी।
विदेशी छात्रों को किसी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होगी।
अधिकांश पाठ्यक्रमों में न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा नहीं होगी (मेडिकल और आईआईटी पाठ्यक्रमों को छोड़कर)।
प्रवेश संबंधित संकाय/विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता सूचकांक के आधार पर होगा।
दाखिले के बाद पाठ्यक्रम/विषय में बदलाव का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।
फीस और अन्य शुल्क संशोधन के अधीन होंगे, जो भविष्य में लागू हो सकते हैं।

प्रवेश शुल्क और अन्य जानकारी
आवेदन पत्र जमा करते समय प्रसंस्करण शुल्क देना अनिवार्य है।
सार्क देशों के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क ₹3000 और गैर-सार्क देशों के छात्रों के लिए ₹6000 रखा गया है।
आवेदन की पात्रता पूरी करने वाले छात्रों को अनंतिम प्रवेश मिलेगा।
बीएचयू में अध्ययन के इच्छुक विदेशी छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और निर्धारित तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

