साहब मैं केवल मंदिर में ही चोरी करता हूँ....कौड़िया माता मंदिर में चोरी करने वाला शातिर अरेस्ट
सपने में आकर वह मंदिर का नाम बताता है, कहानी सुन पुलिस भी नहीं रोक पाई हंसी
वाराणसी,भदैनी मिरर। साहब मैं केवल मंदिर में ही चोरी करता हूँ... किसी की घर की ओर देखता भी नहीं। एक व्यक्ति सपने में आता है और वह मंदिर का नाम बताता है। साहब... मुझे मंदिर का पैसा ही सूट करता है। साहब मंदिर का सामान तक नहीं छूता। सामान या तो फेंक देता हूँ या फिर किसी झाडी में छुपा देता हूँ। यह कहानी भेलूपुर पुलिस को वह चोर सुनाने लगा जिसने पिछले दिनों कौड़िया माता मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोर की कहानी सुनकर पुलिस को भी हंसी आ गई। पुलिस गिरफ्त में आये चोर की पहचान मनोज कुमार कनौजिया उर्फ मनोज धोबी है जो लंका के साकेत नगर का रहने वाला है। हालाँकि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी का सामान और नगदी बरामद हुआ है।



सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी चोरी
दक्षिण भारतियों के आस्था की केंद्र दुर्गाकुंड स्थित कौड़िया माता मंदिर से आरोपी मनोज कन्नौजिया ने पिछले दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया। मंदिर के पास स्थित दुकान से पीतल की मूर्तियां चोरी कर लिया था। इसके पहले वह दान पात्र से पैसे निकाल लिया था। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मंदिर के महंत मनीष तिवारी ने इसकी सुचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश शुरु की तो साकेत नगर पार्क नंबर-1 से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

बरामद हुआ भारी मात्रा में चोरी का सामान
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए पीतल के कई बर्तन व धार्मिक वस्तुएं बरामद की गई हैं। पुलिस ने 4 मध्यम साइज के गिलास, 2 छोटे साइज के गिलास, 1 पैकेट में छोटी प्लेट व छोटी मूर्ति, 1 बड़ी मूर्ति, 1 सांप लगा हुआ अरघा 10 बड़े, 10 मध्यम और 13 छोटे साइज के लोटे (पीली धातु) और 5750 रुपये नकद बरामद किए हैं।

आधा दर्जन मन्दिरों में की है चोरी
पुलिस जाँच में पता चला है कि मनोज धोबी का पुराना आपराधिक इतिहास है। वह घूम-घूमकर मंदिरों में ही चोरी करता है। इसके पहले भी वह वर्ष 2015 में चोरी की घटना में जेल जा चूका है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड विकास मिश्र, चौकी प्रभारी अस्सी रोहित त्रिपाठी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
