Movie prime
Ad

Varanasi: ₹12 लाख के आभूषण चोरी करने वाले पति-पत्नी और सुनार अरेस्ट, नौकरानी ने नौकरी मांगने के बहाने दी थी वारदात को अंजाम
 

दुर्गाकुंड की सीमा गिनोडिया के घर से दीपावली से पहले हुई थी चोरी-सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग, भेलूपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों को पकड़ा

Ad

 
varanasi-bhelupur-police-arrest-couple-and-jeweler-in-12-lakh-theft-case
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। दीपावली से पहले हुई एक बड़ी चोरी की गुत्थी को भेलूपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरी करने वाले पति-पत्नी और चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से करीब ₹12 लाख मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं।

Ad
Ad
Ad


पूर्व नौकरानी ने ही रची थी चोरी की साजिश

जानकारी के अनुसार, दुर्गाकुंड (रवींद्रपुरी) निवासी सीमा गिनोडिया के घर में काम कर चुकी नौकरानी ने नौकरी मांगने के बहाने घर में प्रवेश किया। उसे पहले से पता था कि लॉकर की चाबी कहां रखी जाती है। मौका मिलते ही उसने महज पांच मिनट में अलमारी से लाखों रुपये के गहने पार कर दिए।

Ad

दीपावली की सफाई के दौरान खुला राज

पीड़िता सीमा गिनोडिया ने बताया कि दिवाली की सफाई के दौरान जब उन्होंने पूजा के लिए लॉकर खोला तो सारे गहने गायब मिले। उन्होंने तुरंत भेलूपुर पुलिस को तहरीर दी और सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला।

चंदौली भाग गई थी नौकरानी, सुनार को बेचे थे गहने

Ad

पुलिस जांच में सामने आया कि चोरी के बाद नौकरानी ने अपने पति आशीष उर्फ गोलू साहनी के साथ सिकंदरपुर (चकिया, चंदौली) स्थित घर में शरण ली थी। वहीं चोरी किए गए आभूषणों को उसने खोजवा निवासी सुनार विपिन सेठ को बेच दिया था।

पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार, बरामद हुए गहने

मुखबिर की सूचना पर भेलूपुर पुलिस ने तीनों आरोपितों - नौकरानी, उसके पति और सुनार को 23 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र, बाली, मांगटीका और चांदी की पायल-बिछिया सहित ₹12 लाख के आभूषण बरामद किए।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड विकास मिश्र, उपनिरीक्षक रश्मि, और कॉन्स्टेबल सुमित शाही व सूरज भारती शामिल रहे।


 पीड़िता की तहरीर में क्या लिखा था

सीमा गिनोडिया ने अपनी तहरीर में बताया कि चोरी 9 से 18 अक्टूबर के बीच हुई। जब लॉकर की चाबी नहीं मिली तो शक हुआ। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने पूर्व नौकरानी जो पहले उनके घर में काम करती थी लेकिन खराब व्यवहार के कारण निकाल दी गई थी। उन्हें पूरा विश्वास था कि उसी ने चोरी को अंजाम दिया है।
सीमा ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की पेन ड्राइव भी सौंपी, जिससे वारदात की पुष्टि हुई।

Ad