Movie prime
Ad

मकर संक्रांति से पूर्व 13 भिक्षुकों को किया गया रेस्क्यू, भिक्षावृत्ति मुक्त काशी के तहत चला अभियान

Ad

 
मकर संक्रांति से पूर्व 13 भिक्षुकों को किया गया रेस्क्यू, भिक्षावृत्ति मुक्त काशी के तहत चला अभियान
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। मकर संक्रांति से पहले जिला समाज कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में भिक्षावृत्ति मुक्त काशी के तहत सघन अभियान चलाया गया. मकर संक्रांति पर शहर में जबरदस्त श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. सोमवार को दशाश्वमेध घाट, गोदौलिया चौराहा के आस-पास अभियान चला. अभियान में अनिल कुमार, अधीक्षक, समाज कल्याण, निरूपमा सिंह, बाल कल्याण अधिकारी, धर्मेश कुमार सरोज व आनन्द कुमार मौर्य, पर्यवेक्षक, समाज कल्याण तथा विभा यादव, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, पुलिस बल, नगर निगम, समाज कल्याण, चाइल्ड लाइन एवं टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे.

Ad
Ad
Ad

इस दौरान भिक्षावृत्त में संलिप्त कुल 13 भिक्षुको को रेस्क्यू किया गया. 10 भिक्षुको को अपना घर आश्रम तथा 3 बाल भिक्षुकों को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. पकड़े गये भिक्षुको को उनके आचार- विचार, व्यवहार में परिवर्तन तथा उचित कौशल विकास के उपरान्त ही छोड़ा जाएगा. पकड़े गये बाल भिक्षुकों को बालगृह में रखा जायेगा तथा उन्हें स्कूली शिक्षा ग्रहण करने हेतु पंजीकृत कराया जाएगा. सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभपरक योजनाओं से भी जोड़ने का कार्य किया जायेगा.

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB