Movie prime

महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान

Ad

Ad
 
महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान
WhatsApp Group Join Now
Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी के महत्त्वपूर्ण पर्व महाशिवरात्रि से पहले ही काशी पूरी तरफ पैक हो गई है. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है. महाकुम्भ से उलट प्रवाह में श्रद्धालुओं का रेला लगातार काशी पहुंच रहा है. जिला प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि इस बार 12-15 लाख तक श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचेंगे. महाकुंभ से काशी पहुंचे अखाड़ों के महामंडलेश्वर और नागा साधु भी बाबा का जलाभिषेक करेंगे. पुलिस प्रशासन ने इसको लेकर व्यापक इंतजाम कर लिया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एटीएस के कमांडो भी तैनात किये गए है. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पिनाक भवन से लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. कमिश्नरेट के अफसर लगातार चक्रमण कर रहे है.

Ad
महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है. महाशिवरात्रि पर श्री काशी विश्वनाथ महादेव का ऑनलाइन दर्शन मंदिर न्यास के सोशल मीडिया हैंडल्स, यूट्यूब, टाटा स्काई से करने की श्रद्धालुओं से अपील की गई है. नागा संन्यासियों के दर्शन पूजन की वजह से द्वार सं-4 (गोदौलिया द्वार) से सामान्य जन का प्रवेश बाधित रहेगा. 25 से 27 फरवरी तक विशिष्ट अनुरोध एवं प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था पर पूरी तरह रोक है. भीड़ को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में लॉकर की सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी, ऐसे में श्रद्धालु मंदिर में प्रतिबंधित सामान जैसे- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ईयरफोन, इलेक्ट्रानिक्स एवं धातु के सामान लेकर न आएं‌.

Ad
महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान

ऑनलाइन दर्शन करने की अपील

महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान

ड्रोन से हो रही निगरानी

महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान

श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर, गंगा घाट के आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है. एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो इसके लिए जगह-जगह पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया है. कंट्रोल रूम के जरिए भी श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है, गंगा घाट पर भी भीड़ कंट्रोल के लिए ड्रोन से मूवमेंट पर नजर राखी जा रही है. सेक्टर का जिम्मा एसीपी रैंक के अफसरों ने संभाला है तो जोन का आईपीसी को सौंपा गया है.

Ad
महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान


बता दें, महाकुंभ-2025 के दौरान आने वाली भीड़ से काशी के सभी होटल-लॉज डेढ़ महीने से फूल चल रहे है. होटल-लॉज वालों ने अपने किराये को तीन से चार गुना तक बढ़ा दिया है. इतना ही नहीं ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की भी मनमानी चरम पर है. यात्रियों से भरपूर पैसे वसूल रहे है. बाबजूद इसके ई-रिक्शा और ऑटो के अलावा होटल संचालकों की मनमानी है

महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान
https://twitter.com/Bhadaini_Mirror/status/1894297576490303863
महाशिवरात्रि से पहले श्रद्धालुओं से काशी पैक, कमिश्नरेट के अफसरों ने संभाला सुरक्षा का मोर्चा, मंदिर में न ले जाए यह प्रतिबंधित सामान
Ad

Ad