Movie prime
Ad

वाराणसी में जिम के तहखाने से 2 करोड़ का प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद - लखनऊ नारकोटिक्स और पुलिस की संयुक्त रेड

रोहनिया के भदवर बाइपास स्थित जिम के गोदाम में छिपाकर रखी गई थीं हजारों बोतलें; महिला प्रधान के पति पर शक, ANTF और ड्रग विभाग की जांच जारी

Ad

 
Rohaniya
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर।  रोहनिया क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के भदवर बाइपास स्थित एक फिटनेस जिम के तहखाने में बने गोदाम से करीब 2 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित कोडीन आधारित कफ सिरप जब्त किया। यह कफ सिरप कथित रूप से बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजे जाने की तैयारी में था।

Ad
Ad
Ad

सूत्रों के अनुसार, लखनऊ नारकोटिक्स टीम को लंबे समय से इलाके में प्रतिबंधित दवाओं की खेप आने की जानकारी मिल रही थी। डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि जिम के नीचे बने गोदाम में भारी मात्रा में कफ सिरप उतारा गया है। सूचना मिलते ही एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, थानाध्यक्ष राजू सिंह और उनकी टीम मौके पर पहुंची और गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

Ad

गोदाम में पेंट की बाल्टियों के नीचे छिपाकर रखी गई थीं बोतलें

तलाशी के दौरान पुलिस को हजारों की संख्या में कोडीन युक्त कफ सिरप की बोतलें मिलीं, जिन्हें पेंट की खाली बाल्टियों और बक्सों के नीचे छिपाकर रखा गया था। बरामद सिरप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.5 से 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Ad

Rohaniya

गोदाम महिला प्रधान के पति का - पुलिस की जांच जारी

जांच में सामने आया कि गोदाम स्थानीय महिला प्रधान के पति से जुड़ा है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और प्रतिबंधित सिरप की आपूर्ति पश्चिम बंगाल के मालदा के जरिए बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी।

बरामद कफ सिरप के बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग डेट, डिस्पैच रूट, बिलिंग डिटेल की जांच ANTF तथा ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम कर रही है। गोदाम को सील कर दिया गया है और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ NDPS Act में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बड़ा नेटवर्क बेनकाब होने की संभावना

डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े कई अन्य नाम पुलिस की निगरानी में हैं। मोबाइल लोकेशन, दस्तावेजों और बरामद रिकॉर्ड के आधार पर गैंग के और सदस्यों की गिरफ्तारी की संभावना है।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि एक फिटनेस जिम के नीचे बने गोदाम का इस्तेमाल नशीली दवाओं की तस्करी के लिए कैसे किया जा रहा था।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB