बनारस बार एसोसिएशन : विनोद कुमार शुक्ल -अध्यक्ष और सुधाशु मिश्रा -महामंत्री
शुक्रवार को गहमागहमी के बीच हुआ था मतदान, आज आये नतीजे
Updated: Jan 4, 2026, 23:10 IST
WhatsApp
Group
Join Now
कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच हुई मतगणना
वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के अधिवक्ताओं के पुराने संगठनों में से एक वाराणसी कचहरी स्थित द बनारस बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना के बाद रविवार की रात विजयी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई।
दि बनारस बार चुनाव वाराणसी परिणाम 2026 के अनुसार विनोद कुमार शुक्ल -अध्यक्ष और सुधाशु मिश्रा -महामंत्री निर्वाचित हुए। इसके अलावा सतीश कुमार यादव-उपाध्यक्ष, शशांक त्रिपाठी - वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संदीप कुमार मौर्य-संयुक्त मंत्री प्रशासन, प्रेम शंकर चौहान - कोषाध्यक्ष, आनंद प्रकाश उपाध्याय -आय -व्यय मंत्री निर्वाचित हुए। बनारस बार के चुनाव में कुल 76.86 प्रतिशत मत पड़े थे। इनमें 5613 मतदाताओं में से 4312 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।



