Movie prime

गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में

Ad

 
गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। कचहरी में गहमागहमी के बीच 183 वर्ष पुराने बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव चल रहा है. शुक्रवार सुबह 10 बजे से मतदान जारी है. शाम 4 बजे तक अधिवक्ता अपने रहनुमा चुनेंगे. चुनाव में सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में है.

गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान के लिए अधिवक्ता बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की ओर से जारी सीओपी कार्ड या प्रमाणपत्र की मूल प्रति लेकर मतदान करने पहुंच रहे है. मतदान के समय मतपत्र का फोटो लेना वर्जित है. मतदाता को कचहरी परिसर में बाहरी व्यक्तियों के चुनाव प्रचार पर रोक है. किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं के एंट्री द्वार के पास लाइन में कटआउट लेकर खड़ा होने और प्रचार कार्ड बांटने पर भी प्रतिबंध है.

Ad
गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में

प्रबंध समिति के 12 सदस्यों और आय-व्यय निरीक्षक का निर्वाचन निर्विरोध तय माना जा रहा है. एल्डर्स कमेटी के सदस्य क्षत्रधारी सिंह और धर्मेंद्र नाथ शर्मा ने बताया कि 5367 मतदाताओं में आजीवन सदस्य 3457 और साधारण सदस्य 1910 हैं. मतपत्र देने के लिए 17 टेबल और 60 बूथ बनाए गए हैं. 77 सहायक चुनाव अधिकारी चुनाव संपन्न कराने में जुटे है. मतगणना 22 दिसंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित होगा.

Ad
गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में
गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में
गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में
गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में
गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में
गहमागहमी के बीच बनारस बार एसोसिएशन का चल रहा चुनाव, सात पदों के लिए 31 प्रत्याशी मैदान में
Ad

Ad