बेकिंग : कैंट क्षेत्र में होटल में पुलिस का छापा, देह व्यापार में लिप्त चार युवतियां पकड़ी गईं
अधिकारियों के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम, मचा हड़कम्प

होटल मैनेजर ने पुलिस को किया भरमाने का प्रयास, पुलिस ने ली तलाशी, पुलिस देख कमरे की खिड़की से कूदकर भागीं दो रशियन युवतियां
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के एक होटल में मंगलवार की दोपहर पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर छापा मारा। एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी नितिन तनेजा व इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा की टीम की छापेमारी से हड़कम्प मच गया। इस दौरान दो रशियन युवतियां पीछे वाले कमरे की खिड़की से कूदकर भाग निकली।



पूछताछ में होटल के मैनेजर और कर्मचारियों ने पुलिस टीम को तरह-तरह से भरमाने का प्रयास किया। कहाकि हमारे होटल में ऐसा धंधा नही होता। हम ऐसा कृत्य नही करते। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो वह तलाशी के लिए तैयार हुए। होटल के कमरों आदि की तलाशी के दौरान चार युवतियां पकड़ी गईं। पुलिस टीम के पहुंचने की भनक मिलते ही दो रशियन युवतियों ने अपने को कमरे में बंद कर लिया। इस बीच पुलिस के दबाव के बाद दोनों कमरे की खिड़की से कूदकर भाग निकली। पुलिस युवतियों और होटल मैनेजर पूछताछ कर रही है। छापे के बाद होटल प्रबंधन को बचाने के लिए तमाम सफेदपोशों के पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन पर कॉल आते रहे। कार्रवाई जारी है1 विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है-



