Ayushman Bharat Yojana जयश्री प्रसाद स्वस्थ के लिए बना जीवनरक्षक, मिली नई जिंदगी




वाराणसी। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत वाराणसी के पहाड़पुर निवासी 73 वर्षीय जयश्री प्रसाद को सूर्योदय अस्पताल, भोजूबीर में उन्नत चिकित्सा सुविधा मिली, जिससे वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए। उनका इलाज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ₹96,000 में हुआ, जिससे उनके परिवार को आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ा।

आयुष्मान भारत बना जीवनरक्षक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बुजुर्गों को बेहतर इलाज देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। आयुष्मान भारत योजना के तहत हजारों जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त और कैशलेस इलाज मिल रहा है, जिससे वे एक बेहतर और स्वस्थ जीवन जी पा रहे हैं।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. कनौजिया ने बताया कि जयश्री प्रसाद पिछले कुछ वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित थे और उन्हें तत्काल उपचार की आवश्यकता थी। वह 29 नवंबर 2024 को सूर्योदय अस्पताल में ओपीडी में दिखाने पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर स्थिति देखते हुए आईसीयू में भर्ती करने का निर्णय लिया।

सप्ताहभर चला इलाज, 8 दिसंबर को मिली नई जिंदगी
डॉक्टरों के अनुसार, जयश्री प्रसाद को लंबे समय से बुखार, खांसी, बलगम, हाई ग्रेड पैरेक्सिया, पेशाब में दिक्कत, बीपी की समस्या और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। उन्हें एक सप्ताह तक गहन चिकित्सा में रखा गया, जिसके बाद उनकी हालत में तेजी से सुधार हुआ। 8 दिसंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
जयश्री प्रसाद बोले – हर दिन एक साल जैसा लगता था
इलाज के बाद जयश्री प्रसाद ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा,"मेरे दिल की बीमारी के कारण हर दिन एक साल जैसा लगता था। मैं अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित था कि अगर मैं नहीं रहा, तो उनका क्या होगा? लेकिन सरकार की यह योजना गरीबों के लिए एक बड़ा सहारा है। मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग आयुष्मान भारत योजना का लाभ लें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।"
बुजुर्गों के लिए संजीवनी बनी योजना
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना से गरीब परिवारों को बड़े अस्पतालों में महंगे इलाज की सुविधा मिल रही है, जिससे वे आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद बेहतरीन इलाज पा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे जल्द से जल्द आयुष्मान भारत कार्ड बनवाएं और इस योजना का लाभ उठाएं।

