Movie prime
Ad

किरहिया के फरार चार आरोपितों के घरों पर कुर्की की नोटिस चस्पा

कोर्ट ने किया चारों को फरार घोषित, पुलिस ने उनके घरों पर किया नोटिस चस्पा

Ad

 
kurki
WhatsApp Group Join Now

Ad

चारो के खिलाफ दर्ज है मुकदमा, सुनवाई के दौरान हाजिर न होने पर कोर्ट ने दिया आदेश

वाराणसी, भदैनी मिरर। मुकदमे की सुनवाई के दौरान हाजिर न होने पर वाराणसी की अदालत ने चार आरोपितों को फरार घोषित कर दिया और धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई का आदेश दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त भेलुपुर गौरव कुमार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भेलुपुर सुधीर त्रिपाठी और उनकी टीम ने फरार चल रहे आरोपित सरायनंदन किरहिया निवासी जियालाल पुत्र कल्लू, गोपाल पुत्र पुरुषोत्तम, कन्हैयालाल पुत्र पुरुषोत्तम, बंसीलाल  पुत्र पुरुषोत्तम निवासी छ14/240 सराय नंदन खोजवा  के बार-बार एनवीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत न होने के कारण इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ गुरूवार को 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद मौके पर उपस्थित लोगों को अग्रिम कार्यवाही के संबंध में अवगत करने के बाद हस्ताक्षर लिया गया। न्यायालय को सूचित भी किया गया। यदि इसके बाद भी आरोपित अदालत में प्रस्तुत नही हुए तो धारा 83 के तहत उनकी सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी। 

Ad
Ad
Ad
Ad