महिलाओं की उपलब्धियों पर अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में आयोजित हुआ कार्यक्रम


Updated: Mar 8, 2025, 21:23 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू के अटल इन्क्यूबेशन सेंटर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की उपलब्धियों को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण एवं उद्यमिता को समर्पित था. इस अवसर पर उद्यम क्षेत्र से जुड़े अतिथियों का उद्बोधन, चर्चाएं और विशेष सत्र आयोजित किए गए.

कार्यक्रम के मध्य नमस्ते एआईसी एप का आयोजन किया गया। इस एप के माध्यम से युवा उद्यमियों को इन्क्यूबेशन की सहायता प्राप्त होगी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएसएमई विकास संस्थान, इलाहाबाद के संयुक्त निदेशक एल. बी. एस. यादव रहे. विशिष्ट अतिथि महिला महाविद्यालय, बीएचयू की प्राचार्या प्रो. रीता सिंह, जैव रसायन विभाग, बीएचयू के अध्यक्ष प्रो. एस. श्री कृष्णा एवं प्रबंध शास्त्र संस्थान से डॉ. शशि श्रीवास्तव, डॉ. अनिन्दिता चक्रवर्ती, एथिकल हैकर मृत्युंजय सिंह रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र के निदेशक प्रो. आशीष वाजपाई ने की. सनबीम कॉलेज, वरुणा, वसन्ता कॉलेज, राजघाट की छात्राओं की प्रतिभागी रही. केंद्र के स्टार्टअप ने प्रतिभागियों को नवाचार के बारे में बताया. केंद्र के प्रभारी प्रो. पी. वी. राजीव ने अतिथियों का स्वागत किया.



