चकमार्ग निर्माण के दौरान मारपीट, रोजगार सेवक ने दर्ज कराया मुकदमा
विपक्षी ने कहा-उपजाऊ खेत प्रभावित की जा रही थी
गुरदासपुर में पिछले सप्ताह हुई थी मारपीट, पुलिस उपमहानिरिक्षक के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
मिर्जामुराद, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुरदासपुर में पिछले सप्ताह चकमार्ग निर्माण के समय रोजगार सेवक व सीमावर्ती काश्तकार के बीच विवाद व मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। इस मामले में रोजगार सेवक ने थाने में विपक्षी के खिलाफ तहरीर दी है। लेकिन सुनवाई न होने पर उसने पुलिस उच्चाधिकारी से गुहार लगाई। बाद में पुलिस उपमहानिरिक्षक के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को 6 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।



जददुपुर गांव निवासी रोजगार सेवक अनिल कुमार पटेल का आरोप है कि गांव के चकमार्ग पर मनरेगा मजदूरों से मिट्टी कार्य शुरू कराया तो सीमावर्ती किसानो ने इसका विरोध किया और मारपीट करने लगे। सूचना पर पीआरबी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इस दौरान विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उसने थाने में सुरक्षा की गुहार लगाई।

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारी के निर्देश पर 6 लोगों रविंद्र पटेल, कैलाश पटेल, दिनेश, रमेश, अमित और कुलदीप के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर ली गई है। जबकि विपक्षी रमेश पटेल का कहना है कि चकमार्ग बनाते समय हमलोगों की उपजाऊ खेत प्रभावित की जा रही थी। -

