वाराणसी में SIR पर बोलीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल: फेक वोटर्स के नाम हटाना जरूरी, चुनाव आयोग कर रहा सही काम
अनुप्रिया पटेल ने कहा — स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए जरूरी कदम, चुनाव आयोग अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर रहा है।

वाराणसी, भदैनी मिरर। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल रविवार को वाराणसी पहुंचीं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग वही कर रहा है जो एक संवैधानिक संस्था के रूप में उसे करना चाहिए।



अनुप्रिया पटेल ने स्पष्ट किया कि स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू (SIR) एक आवश्यक और नियमित प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा - “इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो चुनाव आयोग को नहीं करना चाहिए। जो मतदाता मृतक हो चुके हैं या जिनके नाम डुप्लीकेट हैं, उनके नाम हटाना आयोग की जिम्मेदारी है।”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि “फेक वोटर्स के नाम हटाना जरूरी है। चुनाव आयोग के माध्यम से SIR इसी उद्देश्य के तहत चलाया जा रहा है ताकि केवल वैध मतदाता ही मतदान सूची में शामिल रहें।”
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्धिकरण जरूरी है, और स्पेशल इंटेंसिव रिव्यू के तहत चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों निर्वहन कर रहा है।


