Movie prime
Ad

वाराणसी में अराजकतत्वों का कहर: घर के बाहर खड़ी स्कूटी में पेट्रोल डालकर लगाई आग, न्याय को भटक रहा पीड़ित 

भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा की घटना, 10 दिसंबर से पीड़ित परेशान; चौकी पर तहरीर के बावजूद FIR दर्ज नहीं होने का आरोप

Ad

 
Bhelupur news
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। शहर के भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरडीहा (जीवधीपुर) इलाके में अराजकतत्वों ने खुलेआम कानून-व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक स्कूटी में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना के बाद से पीड़ित बरसाती राजभर भय और मानसिक तनाव में है। पीड़ित का आरोप है कि घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

Ad
Ad
Ad

घर के बाहर खड़ी स्कूटी को बनाया निशाना

पीड़ित बरसाती राजभर के अनुसार, 10 दिसंबर की रात अज्ञात अराजकतत्व उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर पेट्रोल डालकर आग लगा गए। आग लगने से स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

Ad

चौकी पर दी तहरीर, FIR दर्ज न होने का आरोप

पीड़ित का कहना है कि घटना की सूचना स्थानीय चौकी को तत्काल दी गई और लिखित तहरीर भी सौंपी गई, लेकिन अब तक FIR दर्ज नहीं की गई। बरसाती राजभर का आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिससे पीड़ित परिवार में डर का माहौल बना हुआ है।

Ad

बरसाती राजभर ने यह भी आरोप लगाया कि घटना स्थल के आसपास CCTV कैमरे लगे हुए हैं, जिनकी फुटेज से आरोपियों की पहचान संभव है। इसके बावजूद पुलिस द्वारा CCTV फुटेज न देखे जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित का कहना है कि यदि समय रहते फुटेज खंगाली जाए तो दोषियों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अराजकतत्वों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप कर FIR दर्ज कराने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Ad