Varanasi Night Market प्रोजेक्ट में अनियमितताओं का आरोप, ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष ने PM Modi को भेजा पत्र




वाराणसी। लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे बने नाइट मार्केट को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। ऑटो रिक्शा चालक यूनियन के अध्यक्ष भगवान सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस प्रोजेक्ट में अनियमितताओं की शिकायत की है। उन्होंने स्मार्ट सिटी और नगर निगम द्वारा नियुक्त श्रेया इंटरप्राइजेज पर मनमानी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

अनधिकृत दुकानें, यातायात बाधित होने का आरोप
पत्र के अनुसार, श्रेया इंटरप्राइजेज को नाइट मार्केट का सुंदरीकरण और व्यवस्थित संचालन करना था, लेकिन इसके बजाय अनधिकृत दुकानों का आवंटन किया गया। इससे कैंट रेलवे स्टेशन के सामने यातायात जाम की समस्या बढ़ गई और स्थानीय व्यापारियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

यूनियन अध्यक्ष ने बताया कि कमलापति स्कूल से मालगोदाम और रोडवेज से चौकाघाट तक का क्षेत्र पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया। यहां दुकानों का आवंटन नहीं किया गया, जिससे इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य अधूरा रह गया।
श्रेया इंटरप्राइजेज पर कार्रवाई की मांग
भगवान सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से श्रेया इंटरप्राइजेज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, सुंदरीकरण के लिए खाली जगहों को अतिक्रमण मुक्त करने और ऑटो रिक्शा पार्किंग की उचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया है।

जनप्रतिनिधियों की कमेटी बनाने की अपील
यूनियन ने नाइट मार्केट के संचालन की निगरानी के लिए एक कमेटी गठित करने की भी अपील की है, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारिक संगठन और नागरिक शामिल हों। इससे प्रोजेक्ट का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सकेगा और स्थानीय दुकानदारों के हितों की रक्षा होगी।
यूनियन ने इस प्रोजेक्ट को प्रधानमंत्री मोदी के महत्वपूर्ण ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बताते हुए कहा कि अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो गरीब दुकानदारों की आजीविका पर संकट आ सकता है।

