वाराणसी : अखिलेश यादव का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- पेश किया इतिहास का सबसे बड़ा बजट, महाकुंभ को लेकर कही ये बड़ी बात
                                                        
                                                
वाराणसी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार के बजट, महाकुंभ और मणिपुर के हालात पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
बजट पर उठाए सवाल
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया, लेकिन इसका कोई ठोस लाभ जनता को नहीं मिला। उन्होंने सरकार पर अर्थव्यवस्था को पांचवें से तीसरे नंबर पर लाने के खोखले दावे करने का आरोप लगाया और कहा कि बजट के बाद जनता में मायूसी छा गई है। उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि वादों के सहारे देश नहीं चल सकता, सरकार को जमीनी स्तर पर काम करना होगा।



महाकुंभ को लेकर सरकार पर निशाना
उत्तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि स्नान करते समय वस्त्र पहनना चाहिए, यह शिष्टाचार की बात है। साथ ही, उन्होंने सरकार पर महाकुंभ में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर होता तो श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता।

उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार मृतकों की वास्तविक संख्या छिपा रही है और भगदड़ में जान गंवाने वालों की सूची तक जारी नहीं कर पा रही। उन्होंने कहा कि सरकार ने 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का दावा किया था, लेकिन वास्तविक आंकड़ा 60 करोड़ से अधिक बताया जा रहा है।

मणिपुर की स्थिति पर चिंता
मणिपुर में जारी अशांति पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर असंवेदनशील रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को वहां की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए, न कि केवल बयानबाजी पर निर्भर रहना चाहिए।


