
वाराणसी में 'हाफ एनकाउंटर' पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- फिल्म सिटी नोएडा में, शूटिंग बनारस में क्यों हो रही है?




वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत के घर हुई चोरी के मामले को लेकर पुलिस द्वारा की गई एनकाउंटर कार्रवाई पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया है। उन्होंने इसे फिल्मी ड्रामा करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट के जरिए सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।


क्या है पूरा मामला?
विगत दो दिन पहले संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्रा के घर चोरी हो गई थी। उनके नौकरों ने ही सोने-चांदी के आभूषण और नकदी मिलाकर करीब दो करोड़ रुपये की चोरी कर डाली थी। घटना के समय महंत अपनी पत्नी का इलाज कराने दिल्ली के मेदांता अस्पताल गए हुए थे।


चोरी के बाद पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ में और तीन को दौड़ाकर पकड़ लिया। एनकाउंटर में तीनों आरोपियों के पैर में गोली लगी और उनके पास से चोरी का माल और हथियार बरामद हुए।
पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे देखकर लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई। इसी वीडियो को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा।

अखिलेश यादव का व्यंग्यात्मक ट्वीट
सपा अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा "बनारस का हाफ एनकाउंटर देखकर जनता पूछ रही है कि सरकार फिल्म सिटी तो नोएडा में बना रही है, लेकिन शूटिंग बनारस में क्यों कर रही है?"
उन्होंने आगे जोड़ा: "माना कि ये एनकाउंटर हाफ था, लेकिन उम्मीद है कि महंत जी के घर से जो ‘पुश्तैनी धन’ चोरी हुआ था, वो पूरी तरह वापस मिलेगा, और इसमें से ‘पुलिस धन’ का कोई हिस्सा काटा नहीं जाएगा।"
अखिलेश ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि इस बरामदगी से उन अफसरों की उम्मीद भी जागी होगी, जिनके भ्रष्ट खजाने की कभी बड़ी चोरी हो गई थी।
बनारस का हॉफ़ एनकाउंटर देखकर जनता पूछ रही है कि फ़िल्म सिटी नोएडा में बन रही थी और शूटिंग काशी में हो रही है! ये मामला क्या है?
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 22, 2025
माना कि ये एनकाउंटर हॉफ़ था लेकिन आशा है कि मंहत जी के घर से चोरी हुआ ‘पुश्तैनी धन’, फ़ुल रिटर्न कर दिया जाएगा, इसमें से ‘पुलिस धन’ का प्रतिशत काटा… pic.twitter.com/xmPLjewzN7
टिप्पणी से पुलिस महकमे में हलचल
अखिलेश यादव के इस ट्वीट के बाद पुलिस महकमे में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनकी बातों से साफ है कि उन्होंने पूरी घटना को एक 'स्क्रिप्टेड शो' जैसा बताया है।
सपा कार्यकर्ता भी इस ट्वीट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तेजी से शेयर कर रहे हैं, जिससे यह मुद्दा राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है।

