ईदगाह जाने से रोके जाने पर भड़के अखिलेश यादव, बोले- इमरजेंसी है?
बोले- नवरात्र और ईद एक साथ मना रहे यही भारत की खूबसूरती है




यूपी,भदैनी मिरर। याद पर ईदगाह जाने से रोकने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (akhilesh yadav) सोमवार भड़क गए. वह ईद पर ऐशबाग स्थित ईदगाह (Eidgah) पहुंचे. वहां उन्होंने नमाजियों से मुलाकात की लोगों को ईद-उल-फितर (eid-ul-fitr) की शुभकामनाएं दी. उसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्या इमरजेंसी है? कहा कि मैं शुरु से यहाँ आता रहता हूँ. आज जैसी बैरिकेडिंग हमने देखी आज के पहले कभी नहीं हुई. उन्होंने कहा मैं जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) संविधान से नहीं चल रही है. योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि वह दबाब बनाना चाहते है कि दूसरे धर्म के कार्यक्रमों में शामिल न हो सके. आरोप लगाया कि यह बैरिकेडिंग इसलिए भी कि लोग त्यौहार न मना सके.

सपा करेगी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध
अखिलेश यादव ने कहा कि नवरात्र की तैयारियों के बीच ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है, यही भारत देश की खूबसूरती है. हम सब साथ मिलकर त्यौहार मनाते है. ईद के बाद भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा संसद में वक्फ संशोधन विधेयक के पेश करने की तैयारी के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जितने भी अभी तक के फैसले हुए हैं उससे जनता को लाभ नहीं पहुंचा है. यह अपनी राजनीति और पॉलिटिकल फायदे के लिए यह फैसले लेते है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर राजनैतिक दल वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ है. सपा वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करेगी.

सबसे ज्यादा यूपी में असुरक्षित महिलाएं
प्रयागराज के हाई सिक्योरिटी एरिया बम्हरौली में एयर फोर्स के सिविल इंजिनियर एसएन मिश्रा (51) की गोली मारकर हत्या के सवाल पर कहा कि सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं-बेटियां उत्तर प्रदेश में है. उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात कहने वाली भाजपा सरकार में जीरो लॉ एंड ऑर्डर हो गया है. करप्शन मुक्त का नारा देने वाली भाजपा सरकार में उनका एक आईएएस अफसर पैसे बंटवारे के चक्कर में फरार है.


