Movie prime
Ad

वाराणसी एयरपोर्ट पर अकासा एयर फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 143 यात्री फंसे 

इंजीनियरों ने 3 घंटे तक ढूंढी गड़बड़ी, यात्रियों को कराया गया होटल में ठहराव

Ad

 
Akasha Air Lines
WhatsApp Group Join Now

Ad
बाबतपुर, वाराणसी। वाराणसी एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार शाम उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब बंगलूरू जाने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1424 टेकऑफ से ठीक पहले तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। उस वक्त विमान में कुल 143 यात्री सवार थे।
सूत्रों के अनुसार, मुंबई से आई फ्लाइट क्यूपी 1491 शाम 7:20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरी थी। यही विमान महज आधे घंटे बाद वाराणसी से बंगलूरू के लिए उड़ान भरने वाला था। सभी यात्रियों को बोर्डिंग कराकर विमान को रनवे की ओर भेजा जा रहा था, तभी पायलट को तकनीकी फॉल्ट की जानकारी हुई। सुरक्षा कारणों से तुरंत विमान को रनवे से हटाकर दोबारा एप्रन पर खड़ा कर दिया गया।
Ad
Ad
Ad
इसके बाद तकनीकी इंजीनियरों ने करीब 3 घंटे तक गड़बड़ी खोजने की कोशिश की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। रात करीब 10:55 बजे तक विमान को उड़ान योग्य बनाने की कवायद जारी रही, मगर सफलता नहीं मिली।
अचानक आई इस समस्या से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एयरलाइंस ने यात्रियों को एयरपोर्ट परिसर में इंतजार कराने के बाद नजदीकी होटल में रुकने की व्यवस्था की। वहीं, कुछ यात्रियों ने अपना टिकट रद्द कर रिफंड ले लिया और यात्रा निरस्त कर दी। एयरलाइंस ने आश्वासन दिया है कि बाकी यात्रियों को अगले दिन उनके गंतव्य भेजा जाएगा।
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB