वाराणसी में मकर संक्रांति से पहले कातिल मांझा की बढ़ती धमक, पुलिस ने छापेमारी तेज की
चाइनीज मांझा बेचने वालों पर पुलिस कार्रवाई के मूड में, ड्रोन से होगी निगरानी
वाराणसी, भदैनी मिरर। मकर संक्रांति के पर्व के पूर्व वाराणसी में कातिल मांझा (पतंग की खतरनाक डोर) फिर से समस्या बन गया है। इस साल भी पुलिस ने चाइनीस मांझे को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। पिछले वर्ष भी इस खतरनाक मांझे की वजह से जनहानि हुई थी, जिसके बाद पूरे कमिश्नरेट क्षेत्र में छापेमारी और निगरानी कड़ी कर दी गई थी।



वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लगातार चाइनीस मांझे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज चितईपुर चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला को सुसवाही में सूचना मिली कि एक दुकान पर चाइनीस मांझा बेचा जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन दुकानदार पहले ही फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है और शाम तक कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।

मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता बरती जा रही है, क्योंकि चाइनीस मांझे में कांच और धातु के कण शामिल होते हैं। ये न केवल पक्षियों के लिए, बल्कि मानव जीवन के लिए भी जानलेवा हो सकते हैं।
पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस साल भी किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कातिल मांझे के उपयोग पर सख्त नजर रखी जाएगी। पुलिस के अफसर ड्रोन से निगरानी करने की बात कह रहे है।

