बकरीद से पहले पुलिस कमिश्नर ने गौदोलिया से लेकर बकरा मंडी तक किया पैदल गश्त, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
Updated: Jun 6, 2025, 21:05 IST
WhatsApp
Group
Join Now

वाराणसी, भदैनी मिरर: आगामी बकरीद त्योहार को लेकर वाराणसी पुलिस प्रशासन सतर्क है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल (Police Commissioner Varanasi Mohit Agarwal) ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गौदोलिया, नई सड़क और बेनिया बकरा मंडी तक पैदल गश्त की।




इस दौरान उनके साथ डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल, एडीसीपी टी. सरवणन, एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे।

इस गश्त का उद्देश्य त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना और लोगों में सुरक्षा का भरोसा पैदा करना था। कमिश्नर ने बकरीद के मद्देनज़र भीड़भाड़ वाले इलाकों और बाजारों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने दुकानदारों और आम नागरिकों से बातचीत कर सुरक्षा संबंधी सुझाव भी लिए।



