Movie prime
Ad

वाराणसी में अग्निवीर भर्ती रैली : गाज़ीपुर और मऊ के 607 अभ्यर्थियों ने जीती रेस 

18 नवंबर को मिर्जापुर, भदोही व गोरखपुर के 1264 अभ्यर्थियों की बारी 

Ad

 
agniver
WhatsApp Group Join Now

Ad

1235 अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन लेकिन आये  972 अभ्यर्थी

वाराणसी, भदैनी मिरर। छावनी स्थित रणबांकुरा स्टेडियम में सोमवार को अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत गाज़ीपुर और मऊ जिलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली सम्पन्न हुई। अभ्यर्थी रविवार की रात से ही पहुंचने लगे थे। सोमवार की भोर से ही स्टेडियम परिसर में युवाओं की कतारें लग गई। इस दौरान युवाओं में उत्साह देखा गया। 

Ad
Ad
Ad

सोमवार की भर्ती रैली में 1235 अभ्यर्थियों (गाज़ीपुर 485, मऊ 750) को बुलाया गया था। इनमें से 972 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। निर्धारित दौड़ व शारीरिक परीक्षण के बाद 607 अभ्यर्थियों ने दौड़ पास कर लिया। अब इन्हें भर्ती प्रकिया के अगले चरण में शामिल कर लिया गया है। इसके साथ ही मंगलवार को भर्ती रैली की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

Ad

18 नवंबर को मिर्जापुर जिले के सदर, लालगंज, मड़िहान, चुनार, भदोही जिले के सदर, ज्ञानपुर, औराई और गोरखपुर जिले के खजनी तहसील के कुल 1264 अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। सेना और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सभी व्यवस्थाओं की गहन मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि आगामी चरण भी सुचारु व सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो सके। इसके साथ ही सेना की खुफिया विंग भी सक्रिय है। 

Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB